सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने शेर की अपने "फेवरेट" पर्सन के साथ फोटो, देखे
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। भले ही सारा ने अभी फिल्मी पर्दे पर एंट्री न की हो, लेकिन उनकी फैन फोलॉइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। तभी तो सारा जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वो देखते ही देखते झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
इसी बीच अब हाल ही में सारा अपने एक और पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस पोस्ट में वह अपने फेवरेट पर्सन के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
कौन हैं सारा के फेवरेट पर्सन?
दरअसल, सारा ने हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसको लेकर वह चर्चा में हैं। इस तस्वीर में सारा अपने भाई अर्जुन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर में जहां सारा भाई के कंधे पर सिर रखकर मुस्कुराते हुए पोज देती दिखाई दे रही हैं, तो वहीं उनके भाई विक्टरी का साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। भाई के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है- 'फेवरेट'