Shocking: ये रिश्ता क्या कहलाता है की ये एक्ट्रेस को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा....

Shocking: ये रिश्ता क्या कहलाता है की ये एक्ट्रेस को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा....
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-28 14:03:13

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपनी सेहत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर किया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है वो भी स्टेज 3। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल वो ठीक हैं।

एक्ट्रेस हिना खान के बारे में बीते कुछ दिन से ये खबरें आ रही थीं कि उन्हें कैंसर हुआ है और वह इलाज के लिए भर्ती हैं। अब इस बात की खुद एक्ट्रेस ने पुष्टि कर दी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सबकुछ बताया है। हिना खान ने लिखा है, 'हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।'


हिना खान ने आगे लिखा है, 'मैं हिनाहोलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूँ कि मैं ठीक हूँ। मैं स्ट्रॉन्ग हूं, डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।'


हिना खान ने फैंस से मांगी ये चीजें

हिना खान ने आगे फैंस से थोड़ी प्राइवेसी की मांग की। उन्होंने कहा, 'हिना खान ने आगे लिखा, 'मैं इस दौरान आपसे थोड़ी इज्जत और प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं। आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और आपके सुझाव मेरे लिए इस सफर में बहुत मायने रखेंगे। मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी। ऊपरवाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।'