दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: टर्मिनल की छत गिरने से 1 की मौत और 6 घायल

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: टर्मिनल की छत गिरने से 1 की मौत और 6 घायल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-28 13:52:02

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गईं। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौत हो गई है। 

हादसे की चपेट में कई गाड़ियां भी आ गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद चार फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा पूरी तरीके से जांच के बाद ही कल से टर्मिनल वन को शुरू किया जाएगा। सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं, घायलों को तीन लाख रुपये मदद देने की घोषणा की गई है।  

हादस में मृतक को 20 लाख मुआवजा

दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के कारण 20 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू टर्मिनल एक पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घायलों को 3-3 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। नायडू ने कहाकि टर्मिनल-1 पर शनिवार से सामान्य सेवा बहाल की जाएगी।