अजब गजब: ये है दुनिया का इतना महंगा बिस्कुट जिसमे आप एक कार खरीद सकते हो, जानिए क्यों है इतना महंगा?

अजब गजब: ये है दुनिया का इतना महंगा बिस्कुट जिसमे आप एक कार खरीद सकते हो, जानिए क्यों है इतना महंगा?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-27 18:04:30

अगर आप बाजार में बिस्किट खरीदने जाएंगे तो आपको 5-10 रुपए में अच्छे बिस्किट का पैकेट मिल जाएगा। इसमें कम से कम 8-10 बिस्किट के टुकड़े होंगे. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में बिस्किट का केवल एक टुकड़ा है? साथ ही इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इस कीमत में कार खरीद सकते हैं. ये दुनिया का सबसे महंगा बिस्किट है. लेकिन सवाल ये है कि इतना महंगा क्यों? आइये जानते हैं इसके फीचर्स

एक बिस्किट की कीमत 15 लाख रुपये है

बिस्कुट की नीलामी अक्टूबर 2015 में की गई थी। इसकी कीमत आज 15 हजार पाउंड यानी 15 लाख रुपये थी. यह इतना महंगा इसलिए है क्योंकि यह एकमात्र बिस्किट है जो टाइटैनिक पर था और सुरक्षित पाया गया था। स्पिलर्स एंड बेकर्स पायलट क्रैकर बिस्कुट टाइटैनिक की एक लाइफबोट में रखी सर्वाइवल किट में पाए गए थे। इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे कीमती बिस्किट (टाइटैनिक बिस्किट ऑक्शन) भी माना जाता है।

ये बिस्किट टाइटैनिक का था

इस बिस्किट को ग्रीस के एक संग्रहकर्ता ने खरीदा था। बिस्किट को आरएमएस कार्पेथिया में सवार युगल जेम्स और माबेल फेनविक ने एक स्मारिका के रूप में सहेजा था। दरअसल, टाइटैनिक में बचे लोगों को बचाने के लिए आरएमएस कार्पेथिया नाम के जहाज को बुलाया गया था। उस समय दंपत्ति ने बिस्किट उठाया और फिर उसे कोडक फिल्म के लिफाफे में रख दिया। इन बिस्किट के साथ कपल ने कुछ तस्वीरों के नेगेटिव भी रखे।