NDA से ओम बिरला बनाए गए लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार, INDIA ब्लॉक से किसका रहेगा नाम?
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन यानी सोमवार को लोकसभा में 280 सांसदों ने शपथ ली थी। आज दूसरे दिन बाकी बचे हुए 264 सांसद लोकसभा के सदस्य के पद की शपथ ले रहे हैं। आज एनडीए की ओर से ओम बिरला को लोकसभा के स्पीकर का उम्मीदवार बना दिया गया है। लोकसभा स्पीकर के नाम को लेकर सदन में विपक्ष और एनडीए के नेताओं के बीच हंगामे के आसार हैं। INDIA ब्लॉक की तरफ से अभी लोकसभा स्पीकर के उम्दीवार के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है। लोकसभा के स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है।
स्पीकर पर क्या निर्णय लेता है INDIA ब्लॉक- पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राजनाथ सिंह अगर स्पीकर पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे है तो ठीक हैं। देखते हैं इंडिया ब्लॉक के नेता इस पर क्या निर्णय लेते हैं? इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि पहले देखा गया है कि जो स्पीकर बीजेपी के बने थे। वो लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं कर रहे थे। पीएमओ और गृह मंत्रालय से स्पीकर न चले ऐसा स्पीकर होना चाहिए।
डिप्टी स्पीकर की मांग कर रही कांग्रेस
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि स्पीकर के लिए लगातार बीजेपी मंथन कर रही है। हमारी पार्टी डिप्टी स्पीकर की मांग कर रही है। देखते हैं एनडीए किसे उम्मीदवार उतारती है। कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार के लिए निर्णय लेगी, जो भी निर्णय होगा। हम सब साथ रहेंगे।