24 जून को शुरू होगा 18 वी विधानसभा का पहला सत्र, संसद में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, जाने
लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ ले चुके हैं, लेकिन अभी नवनिर्वाचित लोकसभा के सदस्यों का शपथ बाकी है. आपको बता दें कि लोकसभा का 18वीं विशेष सत्र 24 जून से शुरू होगा. लोकसभा सत्र के शुरू के दो दिन यानि 24 जून, सोमवार और 25 जून, मंगलवार को नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही राष्ट्रपति ने भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है जो कि नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे.
अगले दिन यानि 26 जून बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. स्पीकर पद के इलेक्शन के बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों से सदन को परिचित कराएंगे. इसके अगले दिन 27 जून, बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दोनों सदन के सदस्यों के सदस्यों के लिए संयुक्त अभिभाषण होगा. इसके अगले दिन 28 जून एवं एक जुलाई को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस होगी.
पैनल में किन सांसदों का नाम था शामिल
ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था ताकि वे 26 जून को अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। राष्ट्रपति ने महताब की सहायता के लिए वरिष्ठ सांसदों के एक पैनल को भी नामित किया था जिसमें तीन विपक्षी दलों के सांसद-कांग्रेस नेता के. सुरेश, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और डीएमके सांसद टी आर बालू का नाम था। वहीं भाजपा नेता राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।