तमिलनाडु जहरीली शराबकांड में 47 लोगो की मौत,अन्नामलाई ने CBI जांच का अनुरोध किया, जाने पुरा मामला ?

तमिलनाडु जहरीली शराबकांड में 47 लोगो की मौत,अन्नामलाई ने CBI जांच का अनुरोध किया, जाने पुरा मामला ?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-21 17:23:46

तमिलनाडु के चिकित्सा शिक्षा निदेशक संगुमणि ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. इस बीच, शुक्रवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र का दूसरा दिन चेन्नई में हंगामे के साथ शुरू हुआ, जब काले कपड़े पहने एआईएडीएमके विधायकों ने कल्लाकुरिची में हुई जहरीली शराब त्रासदी को लेकर सदन के अंदर नारे लगाए.


विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने विधानसभा के अंदर सुरक्षा ड्यूटी करने वाले वॉच एंड वार्ड स्टाफ को एआईएडीएमके विधायकों को विधानसभा हॉल से बाहर निकालने का आदेश दिया. विधानसभा के बाहर से प्राप्त तस्वीरों में वॉच एंड वार्ड स्टाफ को एआईएडीएमके विधायकों को बाहर ले जाते हुए दिखाया गया. विधानसभा के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

क्या है पुरा मामला 

तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कई लोगों ने अवैध देशी शराब का सेवन किया था। इसके बाद इन लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और एक-एक कर मौतें होने लगीं। अब तक कुल 47 लोग जहरीली शराब के कारण जान गंवा चुके हैं। इस सिलसिले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के.कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक 'मेथनॉल' मौजूद था। इस मामले में लापरवाही के लिए नौ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया जा चुका है।


जहरीली शराब से जान गवाने वाले लोगों के लिए सीएम एमके स्टालिन ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, शराब से बीमार होने वाले लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कल्लाकुरिची में अवैध शराब से हुई मौतों की सीबीआई जांच का अनुरोध किया है. अन्नामलाई ने गुरुवार को सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर कल्लाकुरिची अवैध शराब से हुई मौतों की घटना में शामिल होने का आरोप लगाया और डीएमके सदस्यों और स्थानीय शराब विक्रेताओं के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया.