International Yoga Day: डिंडोली स्थित रोज़ बड्स स्कूल में कुछ ऐसे मनाया गया योगा डे, देखे तस्वीरें

International Yoga Day: डिंडोली स्थित रोज़ बड्स स्कूल में कुछ ऐसे मनाया गया योगा डे, देखे तस्वीरें
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-21 15:33:27

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल के ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंच गया है. 2014 में, पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा, जिसे 177 देशों का समर्थन मिला, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। तब से योग दिवस नये कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है।


डिंडोली स्थित रोज बड्स स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश भाई वालाकी एवं आचार्य श्री आनंद ठाकुर, विद्यालय के सभी सुपरवाइजर तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों के माध्यम से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को योग तथा व्यायाम से होने वाले फायदे के बारे में समझाया गया।


साथ ही साथ विद्यालय के सभी कक्षाओं में योग का मानव जीवन में क्या महत्व है? योग और ध्यान के माध्यम से अपने स्मरण शक्ति को कैसे बढ़ा सकते हैं? इन सभी विषयों पर चर्चा की गई ।

तत्पश्चात विद्यालय के योगा शिक्षक विमल सर तथा अन्य शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग आसान, योगासन, ध्यान इत्यादि करवाया गया। बच्चों को घर पर भी अमुक समय निकालकर योग और ध्यान करने के लिए समझाया गया।


योग मन, शरीर एवं आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। "Healthy Minds lives in a healthy body" के सूत्रों को साकार करते हुए आज का योग दिवस संपन्न किया गया।