क्या अब 24 की जगह 25 घंटो का होगा एक दिन? क्या हमारी पृथ्वी धीरे घूम रही है, जानिए कब से होगा?

क्या अब 24 की जगह 25 घंटो का होगा एक दिन? क्या हमारी पृथ्वी धीरे घूम रही है, जानिए कब से होगा?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-21 14:56:20

पृथ्वी अपने अक्ष पर भी घूमती रहती है, जिसमें 24 घंटे का वक्त लगता है. इसी वजह से पृथ्वी पर एक दिन 24 घंटे का होता है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा है कि एक दिन 24 घंटे की जगह 25 घंटे का होने वाला है. जी हां, आने वाले वक्त में पृथ्वी 24 घंटे की जगह 25 घंटे में अपने अक्ष पर अपना चक्कर पूरा करेगी और इसका नतीजा ये होगा कि पृथ्वी पर दिन बड़ा होने लगेगा. इतना ही नहीं, फिर एक साल का वक्त और भी कम हो जाएगा और 365 से कम दिन का साल होगा. 

ऐसे में जानते हैं कि आखिर पृथ्वी पर एक दिन में 25 घंटे होने की बात क्यों कही जा रही है और किस वजह से पृथ्वी पर धीरे घूम रही है. साथ ही ये भी जानते हैं कि जब पृथ्वी पर 25 घंटे का दिन हो जाएगा तो एक साल में कितने दिन होंगे. 


 साल में कितने दिन होंगे?

सबसे पहले तो आपको ये बताते हैं कि जब पृथ्वी पर एक दिन 25 घंटे का होगा तो साल की गणना का क्या हिसाब होगा. अभी पृथ्वी पर एक साल में 365 दिन होते हैं यानी पृथ्वी 365 दिन में सूर्य के पूरा चक्कर काट लेती है. लेकिन अगर दिन का वक्त बढ़ जाता है तो उस हिसाब से साल में दिनों की संख्या कम हो जाएगी, क्योंकि पृथ्वी सूर्य के उतने ही घंटे में एक चक्कर पूरा करेगी और साल के दिन 365 से कम होकर करीब 350 ही रह जाएंगे।


पहले 19 घंटे होते थे

कई लाख साल पहले पृथ्वी के घूमने की स्पीड काफी तेज थी और उस वक्त एक दिन 24 घंटे का नहीं था और 19 घंटे में ही पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर घूम लेती थी. हालांकि, यह बदलाव कई लाख साल में एक बार होता है और एक दिन में 19 घंटे आज से एक बिलियन साल पहले होते थे. 

बता दें कि पृथ्वी में एक दिन का टाइम बढ़ने की स्पीड काफी कम है. रिपोर्ट के हिसाब से एक सेंचुरी यानी 100 साल में ये वक्त 1.8 मिलिसेकेंड के हिसाब से बढ़ रहा है, मतलब हजारों साल में एक सेकेंड का वक्त बढ़ रहा है. वहीं, 3.3 मिलियन सालों में एक ये टाइम एक मिनट तक बढ़ रहा है.