सूरत के ऐतिहासिक किले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल की अध्यक्षता में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, देखे फोटो
केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल ने योग को स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र मानते हुए लोगों से नियमित योग करने की अपील की
सूरत नगर निगम द्वारा आयोजित '10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल की अध्यक्षता में सूरत के चौक स्थित ऐतिहासिक किले में मनाया गया। 'स्वयं और समाज के लिए योग' थीम पर आधारित समारोह में लगभग 600 लोगों ने सामूहिक योग और प्राणायाम का अभ्यास किया। साथ ही सभी ने सामूहिक रूप से स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प लिया।
विश्व योग दिवस' समारोह के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने भारतीय संस्कृति की देन योग के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के 176 देशों में योग को बढ़ावा दिया है. इसलिए योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. साथ ही मंत्री ने लोगों से योग को स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र मानते हुए नियमित रूप से योग करने की अपील की.
इस अवसर पर सूरत सांसद मुकेश दलाल, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष परेश पटेल, शहर पार्टी अध्यक्ष निरंजन जंज़मेरा, सत्तारूढ़ दल नेता शशिबेन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में छात्र और योग प्रेमी उपस्थित थे।