राम मंदिर के VIP एंट्री गेट पर फायरिंग में SSF के जवान की मौत, जानें पूरा मामला

राम मंदिर के VIP एंट्री गेट पर फायरिंग में SSF के जवान की मौत, जानें पूरा मामला
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-19 14:06:14

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात SSF के जवान की गोली लगने से मौत हो गई. राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात जवान को बुधवार सुबह 5.25 बजे अचानक गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. साथी जवानों ने तत्काल घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने घायल जवान को मृत घोषित कर दिया.

जवान की मौत की सूचना से राम मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है। अयोध्या के आईजी और एसएसपी सहित पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी वहां बुला लिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। कुछ मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक जवान के कुछ साथियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह परेशान चल रहा था। घटना से पहले वह मोबाइल देख रहा था। पुलिस ने शत्रुघ्न के मोबाइल को भी जांच के लिए भेज दिया है।अयोध्या: राम मंदिर में जवान को लगी AK-47 की गोली, हालत गंभीर | Ayodhya  firing incident 1 pac jawan seriously injured

अयोध्या राम मंदिर परिसर में किसी सुरक्षा कर्मी को गोली लगने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले मार्च के आखिर मे भी एक PAC प्लाटून कमांडर राम प्रसाद को संदिग्ध हालात में गोली लगी थी. अमेठी निवासी 53 वर्षीय राम प्रसाद को पहले अस्पताल और वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.