अब गुजरात में आयुष्मान कार्ड से गुर्दे की सर्जरी सहित ये 24 सर्जरी होगी फ्री

अब गुजरात में आयुष्मान कार्ड से गुर्दे की सर्जरी सहित ये 24 सर्जरी होगी फ्री
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-18 15:22:38

गुजरात के लोग आयुष्‍मान योजना के पैनल में शामिल अस्‍पतालों में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस योजना के तहत कई तरह की बीमारियों के साथ साथ सर्जरी करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

सरकार ने गरीब वर्ग को लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। लाखों लोगों के लिए यह कार्ड जारी कर दिया गया हैं। जिन लोगों के पास यह कार्ड मौजूद हैं, जो कई तरह की बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं। वहीं आयुष्मान लिस्ट में शामिल अगर कोई सरकारी या प्राइवेट अस्पताल मुफ्त में इलाज करने से इंकार करें तो हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठें। बल्कि आप टोल फ्री नंबर यह आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल के माध्‍यम से अपनी शिकायत दर्ज कराएं। 

आयुष्मान कार्ड से ये 24 सर्जरी होगी फ्री?

  • इससे कैंसर की सर्जरी करवा सकते हैं।
  • आयुष्मान कार्ड से गुर्दे सर्जरी करवा सकते हैं।
  • दिल की यकृत की भी सर्जरी करवा सकते हैं।
  • ब्रेन की, पथरी की भी सर्जरी करवा सकते हैं।
  • जन्मजात विकार और हड्डियों की सर्जरी करवा सकते हैं।
  • हार्निया, पाइल्स, हाइड्रोसिल, पुरुष नसबंदी, मोतियाबिंद की सर्जरी करवा सकते हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना में खोपड़ी की सर्जरी, घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी आदि करवा सकते हैं।
  • गांठ संबंधित बीमारी, इनफेक्टेड बनियान फूट, रेनल कॉलिक, यूटीआइ की सर्जरी करवा सकते हैं।