रायबरेली सीट रखेंगे राहुल गांधी, वायनाड से उप चुनाव लड़ेंगी प्रियंका, खरगे का एलान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि रायबरेली सीट राहुल गांधी अपने पास रखेंगे और वायनाड से प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी। मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर दो घंटे से भी लंबी बैठक चली थी जिसमें फैसला हुआ कि राहुल गांधी को रायबरेली सीट से ही सांसद रहना होगा और प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू करवाया जाएगा।
मीडिया को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि राहुल गांधी दो जगह से चुनकर आए हैं लेकिन कानून के अनुसार एक सीट छोड़नी है। इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर ये फैसला किया है कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और अपने परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। खरगे ने कहा कि रायबरेली सीट पहले से ही गांधी परिवार से जुड़ा रहा है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस सीट से वह सांसद बने रहेंगे।
राहुल गांधी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका रायबरेली और वायनाड दोनें जगहों से भावनात्मक संबंध है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से वह वायनाड के सांसद थे। इस दौरान वहां के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। वह इसको ताउम्र याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपना प्यार देने और भरोसा जताने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद देते हैं और वह समय-समय पर वहां जाते रहेंगे। राहुल ने कहा कि प्रियंका वहां से चुनाव लड़ेंगी और वायनाड के लिए हमने जो वादा किया था, उसे वह पूरा करेंगी।
LIVE: Press Conference | New Delhi https://t.co/8MmMVPgPfi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2024