डोली चायवाले ने मालदीव में लगाई चाय की टपरी, विदेशियों ने चाय पीने के बाद दिया गजब का रिएक्शन, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया की दुनिया में 'डॉली की टपरी' को बच्चा-बच्चा जानता है। नागपुर में चाय बेचने वाला ये बंदा दुनियाभर में वायरल है। रविवार, 16 जून को डोली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर जनता बोल रही है कि इस बंदे ने चाय को पूरे वर्ल्ड में फेमस कर दिया है!
दरअसल वायरल वीडियो में डोली मालदीव में अपनी टपरी पर चाय बनाते और फिर उसे विदेशी पर्यटकों को सर्व करते नजर दिख रहे हैं। बता दें कि डोली उस वक्त ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए थे जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाई थी।
इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि मालदीव के बीच पर डोली ने चाय की टपरी लगा रखी है। वह विदेशी धरती पर बिंदास स्टाइल में चाय बनाते नजर आ रहे हैं। जबकि टूरिस्ट लोग डोली को देख रहे हैं कि आखिर ये बंदा कर क्या रहा है! जब चाय बन जाती है तो डोली कई पर्यटकों को चाय सर्व करते हैं। जबकि बहुत से फॉर्नर्स डोली के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। अब डोली का यह क्लिप इंटरनेट पर चर्चा में आ चुका है।