डिंडोली नवरत्न बंगलोज सोसायटी में कार्यकारी कमिटी एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

डिंडोली नवरत्न बंगलोज सोसायटी में कार्यकारी कमिटी एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-17 11:13:06

सुरत शहर के डिंडोली विस्तार में नवरत्न बंगलोज सोसायटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सोसायटी के कार्यकारी कमिटी का गठन किया गया, इस कार्यक्रम के साथ सोसाइटी में क्रिकेट ट्यूनामेंट का भी आयोजन किया गया l सोसायटी के सभी निवासी खूब प्रसन्नता और धूम धाम से कार्यक्रम किए l और सोसायटी में अनेक लोगो को नई पदो की नियुक्ति की गई, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देलडवा गांव के सरपंच हार्दिक भाई पटेल और नवरत्न बंगलोज के बिल्डर शंकर भाई शर्मा की विशेष उपस्थित में सोसायटी के कमिटी का गठन किया गया l 

नवरत्न बंगलोज सोसायटी में आयोजित बैठक में गणेशभाई वडनेरे को प्रेसिडेंट बनाया गया और विशाल भाई लटंगे को वाइस प्रेसिडेंट, सुनीलभाई सोनकुसरे को सेक्रेटरी, राहुलभाई पटेल को वाइस सेक्रेटरी, श्रीचंदभाई पाटिल को कोषाध्यक्ष, के रूप में चयन किया गया, इसी प्रकार कार्यकारी कमेटी सदस्य के तौर पर हिमांशुभाई पटेल, अरविंदभाई पटेल, मितेशभाई पाटिल, रामप्रशादभाई भगत, सुजीतभाई पांडे, सौरभभाई पंड्या, उमेशभाई पंड्या, नरेशभाई रावतोले, दीपकभाई चव्हाण, राजेशभाई देवरे, नामदेवभाई पाटिल को विशेष कार्यकारी कमेटी मेंबर्स की जिम्मेदारी दी गई है। और इन सभी कमेटी मेंबर्स का सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों की तरफ से स्वगत समरोह का कार्यक्रम किया गया l