सूरत के डिंडोली में युवक की बेरहमी से हत्या, दोस्त ही निकले कातिल, दो आरोपी फरार

सूरत के डिंडोली में युवक की बेरहमी से हत्या, दोस्त ही निकले कातिल, दो आरोपी फरार
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2026-01-09 21:35:15

सूरत के डिंडोली इलाके में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। मानसी रेसिडेंसी के पास स्थित खुले मैदान में देर रात एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में डिंडोली पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अब तक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

मृतक की पहचान उमाशंकर सिंह के रूप में हुई है। उनकी पत्नी रुचिसिंह की शिकायत पर डिंडोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया है कि उमाशंकर के दोस्त अंशु और दिल्लू यादव ने कामकाज से जुड़े मामले में फोन कर उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था। इसके बाद किसी अज्ञात कारण से विवाद हुआ, जिसमें दोनों आरोपियों ने कठोर हथियार और लात-घूंसों से हमला कर उमाशंकर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।


प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह वारदात 8 जनवरी 2026 की देर रात करीब 1:30 बजे के बाद मानसी रेसिडेंसी के पास खुले मैदान में हुई। गंभीर रूप से घायल उमाशंकर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना रात 10:50 बजे अस्पताल से पुलिस को दी गई, जिसके बाद 11:30 बजे डिंडोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

फिलहाल मामले की जांच डिंडोली पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर आर. जे. चुडासमा कर रहे हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।