सूरत के जहांगीरपुरा में एकसाथ चार लोगो की मौत, सामूहिक हत्या है या आत्महत्या? जानिए पूरा मामला

सूरत के जहांगीरपुरा में एकसाथ चार लोगो की मौत, सामूहिक हत्या है या आत्महत्या? जानिए पूरा मामला
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-15 12:35:31

सूरत के जहागीरपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक साथ चार लोगों की मौत हो जाने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी सूरत में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत की घटना हुई थी. जिसके बाद अब दोबारा ऐसी घटना होने पर पुलिस भी भागदौड़ कर रही है.


बीती रात पति-पत्नी और दो ननद रात को सोकर सुबह नहीं उठे। हालांकि, अब आशंका जताई जा रही है कि चारों ने सामूहिक आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का बेड़ा मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच की जा रही है. चारों मृतक रात में जमीन पर सो रहे थे. शुरुआती जांच में महिला के उल्टी करने के निशान भी मिले हैं. अब यह कहना मुश्किल है कि यह घटना सामूहिक आत्महत्या है या फूड पॉइजनिंग से चारों की मौत हुई है. आगे की जांच के लिए पुलिस ने कारण जानने के लिए एफएसएल की मदद ली है।

 जानकारी के मुताबिक, यह घटना जहांगीरपुरा इलाके में राजहंस रेजीडेंसी की ई बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 504 में हुई. अंदर जाने पर फर्श पर गद्दे पर एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। उसके सामने सोट पर दो महिलाओं की लाशें पड़ी थीं. जब एक महिला उल्टी के बाद उल्टी पड़ी मिली. यह घटना रहस्य में डूबी हुई है कि क्या चारों की मौत आत्महत्या या भोजन विषाक्तता से हुई? ये सवाल अब उठ खड़ा हुआ है. हालांकि, घटना की असली वजह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगी.

मृतकों के नाम

  •  जशुबेन केशवभाई वाढेर 
  •  शांतुबेन वाढेर 
  • गौबेन हीराभाई मेवाड़ा 
  •  हीराभाई दानभाई मेवाड़ा