अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद का ऑडियो मैसेज से अलर्ट पर रामनगरी

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद का ऑडियो मैसेज से अलर्ट पर रामनगरी
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-14 17:39:06

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है। वायरल ऑडियो में आमिर नाम के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उसे कहते सुना जा रहा है कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। अब इसे बम से उड़ा दिया जाएगा। आतंकी कह रहा है कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा।

हालांकि SSP राज करण नैय्यर ने आतंकी संगठन के धमकी को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि अयोध्या धाम को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. जिनमें विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की धमकी इससे पहले भी 2-3 बार मिल चुकी है. पिछले साल भी धमकी मिली थी. हालांकि तब फर्जी निकली थी. इससे पहले 2005 में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने यहां हमला भी किया था. अब एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद के नाम से अयोध्या में आतंकी हमले का ऑडियो वायरल हुआ तो सतर्कता तत्काल बढ़ा दी गई है. अलर्ट के बाद अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है. मंदिर परिसर और आसपास के साथ ही बैरिकेडिंग आदि पर चेकिंग भी बढ़ाई गई है.

महर्षि वाल्मीकि ने बताया कि किसी ऑडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। राममंदिर सहित संपूर्ण रामनगरी की सुरक्षा सुदृढ़ है। अयोध्या धाम को विभिन्न जोन में विभाजित कर निगरानी की जा रही है। जिला पुलिस के अलावा पीएसी के भी कई कंपनियां हुई हैं। एटीएस कमांडो भी पहले से निगरानी कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।