मोदी कैबिनेट की पहली मीटिंग का पहला फैसला- गरीबों को 3 करोड़ नए घर, जानिए और क्या हुआ
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पीएम नरेंद्र मोदी फटाफट बड़े फैसले लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. किसानों के लिए पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी करने के बाद अब पीएम मोदी ने गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत बड़ी राहत दे दी है. अपने तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 करोड़ घर बनाने की मंजूरी दे दी है.
भारत सरकार बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए 2015-16 से प्रधान मंत्री आवास योजना लागू कर रही है. PMAY के तहत पिछले 10 साल में आवास योजनाओं के तहत गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं.
शौचालय से से लेकर एलपीजी कनेक्शन भी मिलेगा
बता दें कि PMAY के तहत बने सभी घरों में बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन भी प्रदान की जाएगी.
पीएम किसान की 17वी किस्त जारी
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार सुबह किसानों को पहला तोहफा दिया. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना पर साइन करते हुए 17वीं किस्त को जारी कर दिया है. 17वीं किस्त के तहत सरकार की ओर से कुल 20 हजार करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन होगा. इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा और उनके खाते में जल्द ही 2000 रुपए की किस्त आ जाएगी.