Surat: वीर नर्मद विश्वविद्यालय में ‘महात्मा गांधी ग्राम अध्ययन भवन’ का लोकार्पण

Surat: वीर नर्मद विश्वविद्यालय में ‘महात्मा गांधी ग्राम अध्ययन भवन’ का लोकार्पण
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-26 19:44:43

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय परिसर में 4.6 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘महात्मा गांधी ग्राम अध्ययन भवन’ का लोकार्पण खेल, युवा, सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के राज्य मंत्री डॉ. जयरामभाई गामीत के कर-कमलों द्वारा किया गया। 28 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित इस अलग भवन में BRS, MRS, Ph.D. तथा स्नातकोत्तर स्तर के शैक्षणिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे।


इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. जयरामभाई गामीत ने कहा कि यह नया भवन विद्यार्थियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गांधीवादी मूल्यों को सीखने-समझने में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने गांधीजी के ग्रामीण उत्थान के विचारों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के विश्वविद्यालय के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र ग्रामीण कला, संस्कृति, नवाचारी विचारों और उद्योगों के विकास के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियां भी साझा कीं।


विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. किशोरसिंह एन. चावड़ा ने विश्वविद्यालय की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘महात्मा गांधी ग्राम अध्ययन भवन’ के माध्यम से अनुसंधान और व्यावहारिक प्रशिक्षण के नए द्वार खुलेंगे।


समारोह में रजिस्ट्रार डॉ. आर.सी. गढ़वी ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के डीन, प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।