सूरत में ACB की बड़ी कार्रवाई: फायर सेफ्टी ऑफिसर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सूरत में ACB की बड़ी कार्रवाई: फायर सेफ्टी ऑफिसर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-24 19:58:01

एक जागरूक नागरिक की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने सूरत में सफल ट्रैप कार्रवाई करते हुए फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी ईश्वर मगन पटेल (48 वर्ष) सूरत महानगरपालिका में डिविजनल फायर ऑफिसर तथा इंचार्ज डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर, वर्ग-3 के पद पर उधना ज़ोन-ए/बी और लिम्बायत ज़ोन में कार्यरत थे।

यह घटना 24 दिसंबर 2025 को सूरत शहर के मुगलीसराय फायर स्टेशन, चौकबाज़ार स्थित इंचार्ज डिप्टी चीफ फायर ऑफिस के प्रथम मंज़िल कार्यालय में घटी। शिकायतकर्ता ने अपने होटल के लिए फायर सेफ्टी एनओसी प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था। आरोप है कि इस एनओसी को जारी करने के बदले आरोपी अधिकारी ने ₹1,00,000 की रिश्वत की मांग की।


रिश्वत देने से इनकार करते हुए शिकायतकर्ता ने ए.सी.बी. से संपर्क कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ए.सी.बी. ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया। ट्रैप के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से बातचीत कर ₹1,00,000 की रिश्वत स्वीकार की, जिसके तुरंत बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। कार्रवाई में रिश्वत की पूरी राशि ₹1,00,000 बरामद की गई।

इस ट्रैप कार्रवाई का नेतृत्व नवसारी ए.सी.बी. पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर श्री बी.डी. राठवा एवं उनकी टीम ने किया। पूरे मामले की निगरानी ए.सी.बी. सूरत इकाई के सहायक निदेशक श्री आर.आर. चौधरी ने की, जबकि कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी श्री बलदेव देसाई, आईपीएस, उप निदेशक, वडोदरा रेंज के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।