सूरत के मगदल्ला समुद्र में बड़ा हादसा: कोयले से भरी नाव पलटी, अफरा-तफरी मची

सूरत के मगदल्ला समुद्र में बड़ा हादसा: कोयले से भरी नाव पलटी, अफरा-तफरी मची
JHB TEAM JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-24 16:11:16

सूरत के मगदल्ला समुद्र तट पर जेटी पर कोयला उतारते समय एक बड़ी दुर्घटना सामने आई। समुद्र के बीच कोयले से भरी एक नाव अचानक पलट गई, जिससे समुद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जेटी पर माल उतारने की प्रक्रिया चल रही थी, उसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ने से यह घटना घटी, ऐसा प्राथमिक तौर पर बताया जा रहा है। नाव पलटते ही उसमें भरा टनभर कोयला और अन्य कीमती सामान समुद्र के पानी में डूब गया, जिससे बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।


सभी श्रमिकों का सुरक्षित बचाव

सौभाग्य से इस हादसे में नाव पर सवार सभी यात्रियों और श्रमिकों का सुरक्षित बचाव कर लिया गया। नाव पलटते ही आसपास मौजूद लोगों और अन्य नाव चालकों ने तुरंत मदद पहुंचाई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। घटना के चलते मगदल्ला जेटी पर कामकाज कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। फिलहाल समुद्र में डूबे सामान और नाव को बाहर निकालने के साथ-साथ पूरे मामले की जांच की जा रही है।