रेल टिकट की हेराफेरी करनेवाले 3 शातिर दलाल: अहमदाबाद, मुंबई, सूरत के 30 तत्काल टिकट के साथ हुए गिरफ्तार, लाखो हड़पे
बनारस रेलवे स्टेशन पर RPF व क्राइम टीम को जबरदस्त सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टिकट की हेराफेरी करने वाले 3 दलालों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 1 लाख 72 हजार रूपये के विभिन्न ट्रेनों के 30 टिकट बरामद किए हैं
सभी टिकट अहमदाबाद, सूरत और मुंबई के हैं और जौनपुर और वाराणसी के यात्रियों के लिए बनाए गए हैं। इन सभी को कैंट माल गोदाम रास्ते के पास स्थित चाय सियासत दुकान से गिरफ्तार किया है।
टिकटों की अवैध बिक्री के खिलाफ चल रहा है अभियान
इस गिरफ्तारी के संबंध में आरपीएफ पोस्ट बनारस स्टेशन इंचार्ज परमेश्वर कुमार ने बताया कि 'वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश के क्रम में अवैध टिकटों की बिक्री पर लगातार अंकुश लगाया जा रहा है।
अहमदाबाद-सूरत-मुंबई के टिकट हैं
राजेश कुमार ने बताया की इनमें ज्यादातर टिकट मुंबई के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद और सूरत के टिकट हैं। उन्होंने बताया कि इनके पुराने रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा इनके सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है।
बस कंडक्टर लेकर पहुंचते थे वाराणसी
राजेश कुमार से जब पूछा गया कि ये टिकट वाराणसी कैसे पहुंचते हैं तो उन्होंने बताया कि ये सभी टिकट बस के कंडक्टर दिल्ली, मुरादाबाद, आगरा और अलीगढ़ से लेकर आते हैं और यहां डिलवरी दे देते हैं। आज सुबह जब ये टिकटों का बंटवारा कर रहे हे थे तब पकड़े गए।