व्यापारियों का क्या कसूर: सीलिंग क्रिया की प्रतिक्रिया, टेक्सटाइल मार्केट के मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन
राजकोट अग्निकांड के बाद सुरत में दमकल विभाग द्वारा शहर के टेक्सटाइल क्षेत्र में फायर सेफ्टी के बिना मार्केट को सील किया गया l जिसमे सुरत के कपड़ा व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । मार्केट के काम-काज पर रोक लगा दिया गया है जिसमे सुरत के कपड़ा व्यापारियों और कारीगर समेत हजारों को संख्या में लोग रोड पर उतर आए और सुरत महानगर पालिका ( फायर ब्रिगेड ) का खुलकर विरोध प्रदर्शन किया l
व्यापारी का कहना है कि हमारे मार्केट के 14 मार्केट में दमकल विभाग द्वारा सील लगाया गया है। जिसमे हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए है, दमकल विभाग द्वारा कोई आगे सुनवाई नहीं हो रही है और ना ही हमारा कोई नेता हमे ठीक से जवाब भी नही दे रहा है। आज हम विरोध प्रदर्शन किया है अगर हमारी सुनवाई जल्द नहीं होती हैं तो हम सब मिलकर सभी मार्केट के सामने भूख हड़ताल करने का दावा दिया l
एक व्यापारी से जय हिंद भारतवर्ष की टीम बात चीत की पता चला है कि मानसून का सीजन सर पर है और मेरा कारखाने में करोड़ों का माल बनकर तैयार पड़ा हुआ है अगर मेरा रैनकोट एक दो दिनों में माल नही निकला तो मुझे पूरा माल अगले साल के लिए स्टोक करना पड़ेगा, दीपक भाई का कहना है कि मेरा पूरे साल भाई का काम काज मार्केट में पड़ा हुआ है मेरा करोड़ों का मेहनत पर पानी फिर जाएगा l
सुरत टेक्सटाइल मार्केट के कारीगर ने बताया कि हमारा महीने का वेतन प्रति माह 2 तारीख से लेकर 5 तारीख तक वेतन हो जाता है। जिससे आज 7 जून हो गया है मुझे व्याज वाले को व्याज चुकाना है और घर पे दो बाल बच्चे का एडमिशन भी करवाना है। मेरा काम 2 जून से मार्केट में दमकल विभाग द्वारा सील किया गया है l जिसमे में आज पांच दिनों से बेरोजगार की तलाश में भटक रहा हु l कल पोटला ढोया था तो 1 हजार रुपए मिला उसी में राशन पानी चला रहे है l