गांधीनगर सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
अहमदाबाद और गांधीनगर की स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब गांधीनगर स्थित सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही सचिवालय में हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा टीमों द्वारा सचिवालय परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया।
इधर, अहमदाबाद में स्कूलों को बम की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार सुबह वेजलपुर के जीवराज पार्क इलाके में स्थित जानी-मानी ज़ायडस स्कूल को बम रखे जाने की धमकी भरा ई-मेल मिला, जिससे पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे स्कूल प्रशासन को एक संदिग्ध ई-मेल मिला, जिसमें स्कूल परिसर में बम होने का दावा किया गया था। इसकी सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।
धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा था?
17 दिसंबर 2025 को सुबह 8:33 बजे, मुनरो क्विकले नामक एक व्यक्ति ने अहमदाबाद के तीन स्कूलों को "B0mB BIast @1:11PM" विषय के साथ एक धमकी भरा ईमेल भेजा। इसमें लिखा था कि अहमदाबाद विस्फोट प्रभावित स्कूल से साबरमती जेल तक की धमकी दी गई है।
कनाडा में भारतीय सैनिक लॉरेंस बिश्नोई द्वारा हरदीप सिंह निज्जर और खालिस्तान जनमत संग्रह के आयोजकों की हत्या के 900 दिन पूरे होने पर अमित शाह और लॉरेंस बिश्नोई निशाने पर होंगे। मुद्दा खालिस्तान जनमत संग्रह है। कट्टरपंथी हिंदू गुजराती अमित शाह को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें ज़ेबर स्कूल, ज़ायडस स्कूल, अग्रसेन स्कूल, DAV स्कूल, निर्माण स्कूल (वस्त्रापुर), ज़ायडस स्कूल (वेजलपुर) और डिवाइन स्कूल (अडालज) शामिल हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और स्कूल परिसर खाली कराया गया।
फिलहाल बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड द्वारा पूरे स्कूल कैंपस में कोने-कोने की गहन जांच की जा रही है। खबर फैलते ही अभिभावकों में भी चिंता का माहौल बन गया और कई माता-पिता स्कूल पहुंच गए। पुलिस द्वारा धमकी भरे ई-मेल की जांच और उसके स्रोत का पता लगाने की कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अहमदाबाद की कई नामी स्कूलों को ऐसे फर्जी धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं।