चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF महिला जवान ने क्यों मारा थप्पड़ ?
फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कंगना रनौत को CISF की एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दी. रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत सिक्योरिटी के बाद बोर्डिंग के लिए जा रही थी उसी समय यह घटना हई. आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है. CISF की जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
आरोपी कर्मी सस्पेंड. FIR दर्ज
इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच CISF कर्मी का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान से नाराजगी जता रही हैं. सीआईएसएफ ने अभिनेत्री और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली अपनी महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. घटना की विभागीय जांच भी कराई जाएगी.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मैं सुरक्षित हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई. महिला गार्ड मेरे पार होने का इंतजार कर रही थी. तभी वह साइड से आई और मुझे मारा. उसने अपशब्द कहने शुरू कर दिए. मैंने पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा उन्होंने कहा कि मैं किसानों का समर्थन करती हूं. लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है.
गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया से कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री हुई है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उन्होंने चुनाव जीता है. कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं. मंडी सीट पर कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों से पराजित किया.