Surat: गोड़ादरा के राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 25 दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद, 7 घंटे से जारी राहत कार्य

Surat: गोड़ादरा के राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 25 दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद, 7 घंटे से जारी राहत कार्य
JHB TEAM JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-10 14:44:37

सूरत शहर के गोड़ादरा इलाके में स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह अचानक लगी आग से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मार्केट के अंदर धुएँ के घने बादल उठने लगे, जिससे आसपास के लोगों में डर का माहौल देखा गया। जिसके बाद उसे काबू में करने के लिए दमकल विभाग की लगभग 25 से अधिक गाड़ियाँ मौके पर पहुंच चुकी हैं और लगातार पानी छिड़ककर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।


क्या थी पूरी घटना?

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार (10 दिसंबर) को सूरत के गोड़ादरा इलाके में स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट की 7वीं और 8वीं मंज़िल पर अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। वर्तमान में 25 से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियाँ आग पर काबू पाने के लिए 6 घंटे से ज्यादा समय से लगातार प्रयास कर रही हैं।

25 से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियाँ मोके पर तैनात


दमकल अधिकारी ईश्वर पटेल ने बताया की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण वायरिंग में खराबी दिखाई दे रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि आग पूरी तरह बुझने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल दमकल विभाग की 25 गाड़ियाँ लगातार पानी का भारी छिड़काव कर आग को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही हैं। सौभाग्य से अब तक किसी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है।

एक वयापारी ने बताया की मेरी दुकान 6 मंजिले पर है और यह आग सातवें मंजिले पर लगा है जिसमे बड़े तादात में कपड़े का स्टॉक किया गया है विशेषकर सिंथेटिक फैब्रिक की बड़ी मात्रा होने की वजह से आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। सिंथेटिक कपड़े के कारण आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी और दमकल विभाग के जवान आग को अन्य दुकानों और इमारतों में फैलने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं और पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आग जल्द से जल्द काबू में आ जाए।

गोड़ादरा पुलिस विभाग द्वारा पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है। आग की वजह से आसपास अफरातफरी का माहौल न बने और ट्रैफिक जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उचित व्यवस्था की है। आसपास के लोगों से पुलिस और फायर विभाग को सहयोग करने की अपील भी की जा रही है।