Surat: सचिन GIDC में गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे

Surat: सचिन GIDC में गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2025-12-02 11:08:53

सूरत के सचिन GIDC के पास स्थित गुरुकृपा सोसाइटी में आज सुबह एक गंभीर हादसा हुआ। रिहायशी घर में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग भड़क उठी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की पहचान रिंकी हरि पोलाई (19 वर्ष), भाग्यश्री हरि पोलाई (22 वर्ष), सालु रामकुमार मोहन (26 वर्ष) और हरिओम सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। इनमें से एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। सभी को तुरंत न्यू सिविल अस्पताल पहुँचाकर उपचार शुरू किया गया है।


अचानक गैस लीक होने से फैली आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार के लोग सुबह के समय घर में कामकाज कर रहे थे तभी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। कुछ ही पलों में गैस ने आग पकड़ ली और पूरा कमरा लपटों से घिर गया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला, जिसके कारण वे गंभीर रूप से झुलस गए।


स्थानीय लोगों की तत्परता से बची कई जानें

धमाके जैसी आवाज सुनते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया। दमकल विभाग की टीम ने पहुँचकर आग पर काबू पाया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।