पापा बन गए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, शादी के चार साल बाद घर में गूंजी बच्चे की किलकारी

पापा बन गए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, शादी के चार साल बाद घर में गूंजी बच्चे की किलकारी
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-03 23:52:13

वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल के घर वो नन्हा मेहमान आखिरकार आ चुका है जिसका बेसब्री से इंतजार था। नताशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका पूरे परिवार और एक्टर के फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। 4 महीने पहले वरुण धवन ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैन्स से शेयर की थी और फाइनली आज वो दिन आ गया। वरुण के पिता बनते ही रिश्तेदारों, इंडस्ट्री के दोस्तों और फैन्स से बधाइयां आने लगी हैं। फिलहाल हॉस्पिटल के बाहर और अंदर वरुण और नताशा के रिश्तेदारों की भीड़ जमा है।

याद दिला दें कि वरुण ने 4 महीने पहले सोशल मीडिया पर वाइफ नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर कर जल्द पैरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी। उन्होंने नताशा के बेबी बंप को किस करते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'वी आर प्रेग्नेंट, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।'

धवन परिवार आज सोमवार शाम से ही हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर नजर आ रहे थे। आज 3 जून को ही नताशा को हॉस्पिटलाइज किया गया था और कपल को देखकर उनके जल्द पैरेंट बनने की बात सामने आने लगी थी। वहीं अस्पताल के बाहर परिवार और अपनों की भीड़ देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी भी समय वरुण के पापा बनने की खुशखबरी आ सकती है। वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के घरवाले अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रहे थे।