महाराष्ट्र: मुंबई के 5 दोस्तों ने जन्मदिन पर युवक को बुलाया और पेट्रोल डालकर लगा दी आग
मुंबई के विनोबा भावे पुलिस थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसने हर किसी को चौंका दिया है. आरोप है कि जन्मदिन मनाने के बहाने पांच दोस्तों ने मिलकर 21 वर्षीय अब्दुल रहमान नामक छात्र पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना 25 नवंबर की रात ठीक 12 बजे मध्यरात्रि की है, जब अब्दुल अपना जन्मदिन मना रहा था।
केक काटने बुलाया बाहर, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगा दी आग
अब्दुल रहमान के भाई के मुताबिक 25 नवंबर की रात ठीक 12 बजे, पांचों दोस्तों ने अब्दुल रहमान को उसका जन्मदिन मनाने के लिए घर से नीचे बुलाया. वे अपने साथ केक लेकर आए थे. जब अब्दुल रहमान नीचे आया तो अयाज़ मलिक, अशरफ़ मलिक, कासिम चौधरी, हुज़फ़ा खान और शरीफ़ शेख ने पहले केक काटने के बहाने अब्दुल रहमान पर अंडा और पत्थर फेंका. इसके बाद वे स्कूटी से एक बोतल में लाए हुए ज्वलनशील पदार्थ को अब्दुल रहमान पर डालकर आग के हवाले कर दिया.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
यह खौफनाक दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि अब्दुल रहमान आग की लपटों में घिरकर बुरी तरह तड़प रहा था। किसी तरह उसने अपने जलते कपड़े उतारकर आग बुझाई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। परिजनों ने तुरंत उसे पास के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह अब भी इलाजरत है। अब्दुल रहमान के चेहरे, कान, बाल, छाती और दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 110 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों ने जिस तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया, वह पेट्रोल था या कोई अन्य ज्वलनशील केमिकल।
अब्दुल रहमान बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस (BAF) के दूसरे वर्ष का छात्र है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या यह वारदात किसी पुरानी रंजिश का नतीजा थी? क्या यह एक सोची-समझी योजना थी? या फिर दोस्ती के नाम पर चल रही कोई छुपी दुश्मनी? पुलिस की पूछताछ के बाद ही इस घिनौनी वारदात का असली कारण सामने आ सकेगा।