दिल्ली के ओखला रेल्वे स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, तीन कोच जलकर खाक, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली के ओखला रेल्वे स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, तीन कोच जलकर खाक, सभी यात्री सुरक्षित
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-06-03 20:53:54

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में चलती ट्रेन में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही की आग फैलने से पहले ही कोच में सवार यात्री कूद गए। कुछ ही मिनट में ट्रेन के तीन कोच में आग फैल गई। इससे दो कोच पूरी तरह से जल गए, जबकि तीसरे कोच का 10 फीसदी हिस्सा जला। ट्रेन की बोगियों में आग लगने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम दिल्ली एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि रेलवे की ओर से घटना की छानबीन और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रेलवे डीसीपी के.पी.एस मल्होत्रा के अनुसार, नई दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस (12280) के कुर्सीयान कोच में सबसे पहले आग लगी। हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने से पहले ही यात्री ट्रेन में नीचे उतर गए थे। कुर्सीयान के कोच नंबर डी 3, डी 4, डी 2 में आग लगी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना 4:24 बजे मिली। सबसे पहले दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क लगाई गई है। झांसी स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 0510-244078, 0510-2440790 है। वहीं, दतिया स्टेशन का हेल्पडेस्क नंबर 9752448940 और डबरा का हेल्पलाइन नंबर 9752417783 जारी किया गया है।