उतर प्रदेश के सीएम पहुंचे केवड़िया, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने 12 नवंबर को गुजरात स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की मुलाकात ली। योगी आदित्यनाथ गुजरात के केवड़िया पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की वीरता और योगदान को याद किया और कहा कि सरदार पटेल का योगदान भारतीय एकता के लिए अतुलनीय है। उनके द्वारा किए गए कार्यों से देश की एकता और अखंडता मजबूत हुई है। इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
इसके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज एकता नगर आने का सौभाग्य मिला है। सरदार पटेल जी एक राष्ट्र के देवता के रूप में हैं मैं उनको नमन करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं।