राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 आज शाम 5 बजे होगा होगा घोषित, यहां करें चेक
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से क्लास 10th रिजल्ट को लेकर डेट एवं टाइम की घोषणा आज कर दी गई है। RBSE की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक रिजल्ट आज यानी 29 मई को शाम 5 बजे घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।
राजस्थान 10वीं परिणाम 2024 ऑनलाइन डायरेक्ट लिंक पर कैसे करें चेक?
चरण 1 :- ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
चरण 2:- होम पेज पर कक्षा 10वीं बोर्ड परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3:- नई विंडो में अपनी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य या कला) चुनें।
चरण 4:- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 5:- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा।
चरण 6:- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट कर रख लें।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए छात्रों को कम से कम एग्रीगेट 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक होने भी जरूरी है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की सूची जारी नहीं की जाएगी। न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
पिछले साल लड़कियों ने किया था बेहतर प्रदर्शन
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था. मैट्रिक में कुल 84.38 लड़कियां पास हुई थी. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 फीसदी दर्ज किया गया था. राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में कुल10,66,270 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जबकि परीक्षा में कुल 10,41,373 लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे. वहीं मैट्रिक में कुल9,42,360 स्टूडेंट्स सफल हुए थे.