सूरत में मतदाता सूची विशेष संशोधन अभियान शुरू, 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर होगा सत्यापन
सूरत जिले में मतदाता सूची विशेष सघन सुधार अभियान (SIR) का औपचारिक शुभारंभ किया गया है। इस तहत अगले एक महीने यानी 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन और सुधार किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया छह चरणों में पूरी होगी और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। इस अभियान की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
कलेक्टर ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच प्रत्येक मतदाता के घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना फॉर्म) भरवाएंगे और उसे वापस लेंगे। यदि पहली बार में मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो BLO तीन बार तक घर जाकर मिलने का प्रयास करेंगे। इसके बाद सभी प्राप्त फॉर्म ERO/AERO को जमा किए जाएंगे, जिसके आधार पर ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
इस अभियान के तीसरे चरण में 9 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद चौथे चरण में उन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे जिनके नाम तो सूची में हैं लेकिन उन्होंने फॉर्म नहीं भरा है। इस दौरान दावे और आपत्तियाँ स्वीकार की जाएंगी। पाँचवें चरण में ERO/AERO द्वारा 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक पात्रता की जाँच एवं सुनवाई की जाएगी और अंतिम सूची में नाम शामिल करने या हटाने का निर्णय लिया जाएगा।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि ERO के निर्णय के विरुद्ध पहली अपील जिला मजिस्ट्रेट के पास और दूसरी अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास सुनी जाएगी। पूरी प्रक्रिया के बाद छठे चरण में 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछली बार यह SIR प्रक्रिया 21 वर्ष पहले, 2002-04 में की गई थी, इसलिए इस बार इसे अत्यंत आवश्यक माना गया है। इस विषय पर राजनीतिक दलों के साथ भी विस्तृत चर्चा की गई है।
अभियान की तैयारी के रूप में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच सभी BLOs को प्रशिक्षण दे दिया गया है। कुल 5500 अधिकारी-कर्मचारी इस कार्य में लगाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर निजी स्वयंसेवकों की भी सेवाएँ ली जाएंगी।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की कि अगले एक महीने में घर आने वाले BLO को एन्यूमरेशन फॉर्म अवश्य भरकर दें। फॉर्म जमा न करने पर मतदाता का नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं हो पाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।