श्याम जन्मोत्सव पर सूरत धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्तों में अपार उत्साह

श्याम जन्मोत्सव पर सूरत धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्तों में अपार उत्साह
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-11-01 09:13:12

श्री श्याम बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष में बुधवार को सूरत स्थित श्याम धाम में श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं और “श्री श्याम बाबा की जय” के जयघोष से पूरा धाम भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा विशेष मंगला आरती, महाभिषेक, रुद्राभिषेक और महाप्रसाद की भव्य व्यवस्था की गई। धाम को फूलों और रोशनियों से सजाया गया, वहीं भजन-कीर्तन की अविरल धारा ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। 


कार्यक्रम की शुरुआत मंगला आरती से हुई, इसके बाद महाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल स्तर पर की गई तैयारियों के चलते भक्तों को सुचारू दर्शन और प्रसाद वितरण की सुविधा मिली। धाम को भव्य रूप में साज-सज्जा से संवार दिया गया था। रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की सजावट और आकर्षक झाकियों ने सभी का मन मोह लिया। पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भक्त भजन गायक मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। पुलिस और स्वयंसेवकों ने पार्किंग व प्रवेश व्यवस्था को संभालते हुए सेवा भाव से अपनी भूमिका निभाई। मेडिकल टीम और आपातकालीन सेवाओं की भी विशेष तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी में तुरंत सहायता मिल सके। कई श्रद्धालु अपने बच्चों और परिवार के साथ पहुँचे और उन्होंने बाबा के चरणों में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और जीवन में उन्नति के लिए प्रार्थना की।