सूरत के सरथाणा में हॉटल से सेक्स रैकेट का खुलासा, थाईलैंड और युगांडा की युवतियां मुक्त
सूरत के सरथाणा इलाके की एक होटल से पुलिस ने बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर IUCAW (Independent Unit for Crime Against Women) की टीम ने होटल पर छापा मारा, जिसमें दो ग्राहकों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने होटल के मैनेजर और युवतियों की सप्लाई करने वाले समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, होटल से दो थाईलैंड, एक युगांडा और एक मुंबई की युवती को मुक्त कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सरथाणा के सीताराम चौक के पास स्थित एक होटल में विदेशी युवतियों को रखकर देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी, टीम ने तत्काल होटल में छापा मारकर कार्रवाई की।
दरअसल, यह होटल लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था। छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि विदेशी युवतियों के ज़रिए रोज़ाना लगभग एक लाख रुपये की कमाई की जा रही थी। पुलिस ने युवतियों को सप्लाई करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि होटल मालिक, पासोदरा निवासी संदीप उर्फ सैंडी पटेल को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया है।
सूरत में इससे पहले भी इस तरह के सेक्स रैकेट पकड़े जा चुके हैं। एक बार फिर विदेशी युवतियों का इस्तेमाल कर देह व्यापार चलाने का मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है।
सूरत के सरथाणा में हॉटल से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, थाईलैंड और युगांडा की युवतियां मुक्त, 4 लोग गिरफ्तार#Surat #Suratcrime #Sarthanapolice pic.twitter.com/RBoBySKEE2
— Jay Hind Bharatvarsh (@HindBharatvarsh) October 31, 2025