मुंबई NCB की बड़ी कार्रवाई! दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार, ड्रग्स सिंडिकेट चलाने का है आरोप

मुंबई NCB की बड़ी कार्रवाई! दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार, ड्रग्स सिंडिकेट चलाने का है आरोप
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-29 13:30:25

गोवा : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। दानिश चिकना का असली नाम दानिश मर्चेंट है, लेकिन वह दानिश चिकना के नाम से जाना जाता है। दानिश चिकना पर भारत में ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप है। उसे मुंबई मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा से गिरफ्तार किया है।

2021 में 200 ग्राम ड्रग्स के साथ पहली गिरफ्तारी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इससे पहले दिसंबर 2024 में मुंबई में एक ड्रग ऑपरेशन के सिलसिले में दानिश चिकना को गिरफ्तार किया था। दानिश पर मुंबई के डोंगरी इलाके में दाऊद इब्राहिम का ड्रग ऑपरेशन चलाने का आरोप था। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी दानिश चिकना को सबसे पहले मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2021 में 200 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।


राजस्थान के कोटा से भी गिरफ्तार

मुंबई एनसीबी उसे ड्रग्स से जुड़े दो मामलों में तलाश रही थी। आज से 4 साल पहले साल 2021 में राजस्थान के कोटा से भी गिरफ्तार किया गया था. तब एक कार की तलाशी के दौरान चरस बरामद होने पर इसे गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि भारत में अंडरवर्ल्ड की ड्रग्स सप्लाई चेन एक लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है. दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क पर यह आरोप है कि वह नारकोटिक्स बिजनेस से आने वाले पैसे को हवाला और अवैध रियल एस्टेट निवेश के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल करता है.