खुशखबर: रेलवे ने शुरू किया रामायण यात्रा पेकेज, जाने क्या है ये रेल यात्रा? इस दिन से होगी शुरू
IRCTC ने टूरिस्टों के लिए श्रीलंका रामायण यात्रा टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत कोच्ची से होगी. इस टूर पैकेज के जरिए यात्री श्रीलंका में रामायण काल से जुड़ी हुई जगहों के दर्शन करेंगे. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा होती है और टूरिस्टों को गाइड की सुविधा भी मिलती है. IRCTC के टूर पैकेजों की खासियत है कि इनमें टूरिस्टों के रहने और खाने की सुविधा फ्री में होती है।
#Mountains, #Memories, and temple trails!
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 26, 2024
Explore #Rama's legendary journey through #SriLanka with IRCTC Tourism's TRAILS OF SRI LANKA #RAMAYANA YATRA EX #KOCHI tour package.
Destinations: #Colombo, #Kandy, #NuwaraEliya
Departure: 14 and 20 July, 2024
Prices: Starting at… pic.twitter.com/G2GGzEHTHQ
यह पेकेज कुल 7 दिन का है
IRCTC का यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट कोलंबो, कैंडी और नुआरा एलिया की सैर करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआत जुलाई में होगी. IRCTC का यह टूर पैकेज 14 जुलाई को शुरू होगा और 20 जुलाई को टूर पैकेज समाप्त होगा. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 66,400 रुपये है.
कितने का है ये पेकेज?
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 90,150 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 67,650 रुपये देना होगा. तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 66,400 रुपये देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों के साथ किराया 53,300 रुपये देना होगा. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बिना बेड के किराया 49,550 रुपये देना होगा.