1 जून से पहले KYC नही करवाया तो बंद हो जायेगा गैस कनेक्शन, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी!
रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अब KYC कराना आवश्यक कर दिया गया है। रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब 31 मई तक E-KYC करवानी होगी। 31 मई तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर उन्हें गैस आपूर्ति नहीं होगी। इसी के साथ सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद रसोई गैस के उपभोक्ताओं के लिए संबंधित गैस एजेंसी में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए E-KYC कराना अनिवार्य हो गया है। पहले इसकी सीमा 31 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई थी। जिसे पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने विस्तारित कर इस वर्ष के 31 मई तक कर दी है।
रसोई गैस के उपभोक्ताओं के लिए संबंधित गैस एजेंसी में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। पहले इसकी सीमा 31 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई थी। अभी भी बहुत सारे उपभोक्ताओं द्वारा E-KYC नहीं कराए जाने के कारण पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने इसकी सीमा विस्तारित कर इस वर्ष के 31 मई तक कर दी है।
गैस कनेक्शन धारियों की संख्या भले ही जिले में एक लाख से अधिक होगी। लेकिन पूरे 100 फीसदी लोग आज भी गैस का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसकी हर माह होने वाली रिफलिंग का आंकड़ा भी आधे से थोड़ा अधिक ही पहुंचता है। उज्जवला सहित अन्य योजनाओं में मिले कनेक्शन वाले ज्यादातर गैस का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण भी लोग केवाईसी कराने ज्यादा सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि E-KYC की अंतिम तिथि 31 मई के बाद इसके आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद ज्यादा है।