सूरत उमियाधाम में 30 हजार भक्तों संग महाआरती का दिव्य आयोजन

आज 30 सितंबर 2025, मंगलवार को शारदीय नवरात्रि की महागौरी अष्टमी के पावन अवसर पर सूरत के वराछा स्थित प्रसिद्ध उमियाधाम मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में एक साथ 30 हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और हाथों में मिट्टी के दीये लेकर माता उमिया की आरती उतारी। हजारों दीपों की रोशनी से पूरा उमियाधाम प्रांगण जगमगा उठा, जिससे ऐसा अद्भुत दृश्य उत्पन्न हुआ मानो धरती पर तारे टिमटिमा रहे हों।
कार्यक्रम से पूर्व परंपरागत मशाल जुलूस भी निकाला गया, जिसकी परंपरा पिछले 26 वर्षों से निभाई जा रही है। सूरत और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त उमिया माता के दर्शन और महाआरती में शामिल होने पहुंचे। कटु पाटीदार समाज की कुलदेवी मानी जाने वाली उमिया माता की इस आराधना ने श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया। महाआरती का दिव्य और मनोरम दृश्य न केवल श्रद्धालुओं के हृदय को आनंदित कर गया बल्कि वातावरण को भी भक्तिमय बना गया।