ऐश्वर्या-उर्वशी के अलावा 'कान' के रेड कार्पेट पर छाए भारत के ये इन्फ्लुएंसर, दिखाया अलग अंदाज
हर साल देश-दुनिया के लोग कान फिल्म फेस्टिवल का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं। समारोह में शामिल होने के लिए कई देशों के बड़े दिग्गज सितारे वहां पहुंचते हैं। अगर इस साल की बात करें तो इस साल इस समारोह का आगाज 14 मई को हुआ। यह फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में आयोजित होता है। ऐसे में भारत से भी कई सितारे कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आते हैं और अपना जलवा दिखाते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर उर्वशी रौतेला, कियारा आडवाणी और इसके अलावा कई बॉलीवुड के सितारे कान के रेड कार्पेट पर इस साल नजर आए। बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ इस साल भारत की कई फेमस इनफ्लुएंसर्स ने भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया। इन सभी का स्टाइल काफी अलग दिखा, जिसको देखकर लोगों ने उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया। इन फेमस इनफ्लुएंसर्स में नैंसी त्यागी से लेकर अंकुश बहुगुणा तक का नाम शामिल है।
नैंसी त्यागी
आरजे करिश्मा
आस्था शाह
अंकुश बहुगुणा
आयुष मेहरा