स्मार्ट मीटर बना लूटने का जरिया: वडोदरा में 9.24 लाख का बिल आने के बाद चौक गया किराएदार

स्मार्ट मीटर बना लूटने का जरिया: वडोदरा में 9.24 लाख का बिल आने के बाद चौक गया किराएदार
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-23 13:56:29

राज्य में चुनाव खत्म होने के बाद स्मार्ट मीटर सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है| बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर की वजह से बिल ज्यादा आ रहा है| वडोदरा से बिजली बिल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है| किराये के मकान में रहनेवाले एक किरायेदार के बिजली का बिल देख होश उड़ गए|

बिजली कंपनी एमजीवीसीएल ने किरायेदार को रु. 9.24 लाख से भी अधिक का बिल भेजा है| जानकारी के मुताबिक वडोदरा के गोरवा क्षेत्र के रिद्धि-सिद्धि फ्लैट में किराये रहनेवाले एक किरायेदार का दो महीने का बिजली का बिल रु. 1500 से रु. 2000 के बीच आता था| अब उसका बिल 9 लाख रुपए से अधिक आया है, जिसे देख किरायेदार हक्का-बक्का रह गया| एमजीवीसीएल ने किरायेदार के मोबाइल में बिजली बिल का मैसेज भेजा है| ये बिल हजारों नहीं बल्कि लाखों का है|

एमजीवीसीएल द्वारा किरायेदार को मैसेज भेजकर रु. 924254 का भुगतान जल्द भुगतान करने को कहा गया है| बताया जाता है कि हाल ही में किरायेदार के यहां स्मार्ट मीटर लगाया गया था| स्मार्ट मीटर लगने से पहले हर दो महीने में डेढ़ से दो हजार का बिजली बिल आता था| लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद अचानक लाखों के बिल ने किरायेदार के होश उड़ा दिए हैं| बता दें कि स्मार्ट मीटर के बढ़ते विरोध के बाद राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है और हाल ही में एमजीवीसीएल के एमडी को गांधीनगर बुलाया गया था|

ऊर्जा मंत्री और सचिव ने एमजीवीसीएल के एमडी से विस्तृत जानकारी मांगी है| साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के संशय खत्म करने का आदेश दिया है| इसके अलावा सरकार ने स्मार्ट मीटर के साथ ही पुराने मीटर भी यथावत रखने का फैसला किया है| ताकि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया जा सके|