RCB की एलिमिनेटर में करारी हार, जीत के साथ क्वालीफायर में राजस्थान, SRH से होगा मुकाबला

RCB की एलिमिनेटर में करारी हार,  जीत के साथ क्वालीफायर में राजस्थान, SRH से होगा मुकाबला
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-22 23:53:19

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के स्टेडियम में हुए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी एक बार फिर चोकर्स साबित हुई और आईपीएल से बाहर हो गई। वहीं राजस्थान रॉयल्स की क्वालीफायर-2 में एंट्री हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब राजस्थान का सामना 24 मई को क्वालिफायर-दो में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। आवेश ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि अश्विन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट निकाले। ट्रेंट बोल्ट ने भी बेहतरीन बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन दिए और एक विकेट निकाला। संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत देकर मैच पर पकड़ बना ली। अंतत: रॉयल्स इस मुकाबले को जीतकर क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है।

आईपीएल 2024 में आज से नॉकआउट चरण की शुरुआत हो रही है। यहां से हारने वाली टीम का सफर खत्म होता जाएगा। आज एलिमिनेटर मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) की कठिन चुनौती होगी। आरसीबी की टीम चमत्कारिक प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है। इस मैच में जो टीम हारेगी वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर दो पहुंचेगी। क्वालिफायर दो में उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी।