National Teachers Award: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए खुल गया है पोर्टल, से कर सकते हैं अप्लाई
नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए अप्लाई पोर्टल खुल गया है. मंगलवार को हायर एजुकेशन सेक्रेटरी संजय मूर्ति और AICTE के चेयरमैन टीजी सीतारम ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए नॉमिनेशन पोर्टल का उद्घाटन कर दिया है. इसका उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जो अपने क्षेत्र में कुछ अलग कर रहे हैं. बता दें, ये नॉमिनेशन हायर एजुकेशन यानी उच्च शिक्षा के लिए खोले गए हैं.
20 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए आधिकारिक पोर्टल awards.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिर तारीख 20 जून, 2024 है. चयनित पुरस्कार विजेताओं को 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सम्मानित किया जाएगा. बता दें, इस दिन को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
एलिजिबिलिटी क्या है?
अवार्ड के कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी रखा गया है-
-नॉमिनेटेड टीचर को रेगुलर फैकल्टी मेंबर होना जरूरी.
-शिक्षक के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल या दोनों पर को पढ़ाने का कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
-नॉमिनेटेड शिक्षक की उम्र अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जून 2024 तक 55 साल से कम होनी चाहिए.
-वाइस चांसलर, डायरेक्टर्स और प्रिंसिपल (चाहे रेगुलर हों या ऑफिशिएटिंग) इसके पात्र नहीं हैं. हालांकि, जो पहले ऐसे पदों पर रह चुके हैं और अभी भी सर्विस में एक्टिव हैं और 55 साल से कम उम्र के हैं, उन्हें नॉमिनेट किया जा सकता है.