पन्ना में रातो रात बंगाली महिला बनी लखपति,खेत से मिले 8 हिरे
कहावत है कि पन्ना की धरती कब रंक से राजा बना दे और कब एक दिन में किसी को लखपति बना दे, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मध्य प्रदेश में पन्ना की धरती अकसर मजदूरों को लखपति बनाती रहती है. रातों-रात पन्ना के खदानों में मजदूरों को लाखों की कीमत का हीरा मिलता रहता है.ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला रातो रात करोड़पति बन गई। दरसल रत्नों की नगरी कही जाने वाली पन्ना की धरती रातों-रात आम लोगों को रंक से राजा बना देती है,यहाँ पर लोगो को अक्सर हिरे मिलते है
रत्नों की नगरी कही जाने वाली पन्ना की धरती रातों-रात आम लोगों को रंक से राजा बना देती है. और पन्ना हमेशा सुर्खियों में बना रहता है आए दिन यहां लोगों को खदानों से हीरे मिलने का सिलसिला जारी रहता है. एक बार फिर पन्ना की धरती ने एक महिला की किस्मत चमका दी है. बंगाली महिला को एक सप्ताह में 8 हिरे मिले है. महिला ने हीरो को हिरे कार्यालय में जमा करवाया है आप को बता दे की ये 8 हिरे अगली नीलामी के लिए बिक्री के लिए रखे जायेंगे।
महिला को मिले 8 हीरे
प्राप्त जानकरी के अनुसार हीरा मिलने वाली बंगाली महिला का नाम रचना गोलदार है. ग्राम पंचायत बड़गडी खुर्द के रहने वाले राधा रमन गोलदार ने पत्नी रचना के नाम से हीरा कार्यालय से हीरे की खदान के लिए पट्टा बनवाया था. खुदाई के दौरान उसके अपने खेत से ही एक सप्ताह में 8 हीरे मिले हैं. इन सभी हीरों को उन्होंने हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया गया है. हीरा पारखी द्वारा हीरे का वजन करते हुए हीरों को जमा किया गया है जो अगली नीलामी में बिक्री के लिए रखे जाएंगे.ये हिरे एक सप्ताह में एक -एक करके 8 मिले है. रचना गोलदार घर में अकेली रहती है इसलिए सभी हिरे जमा करवा दिया गया है।
2.53 कैरेट है 8 हीरो का वजन
हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा विशेषज्ञअनुपम सिंह ने बताया की रचना गुलदार ने जो आठ हीरे जमा कराए हैं उनका कुल वजन 2.53 कैरेट है। इसमें 0.79 कैरेट का हीरा सबसे बड़ा है। दो दबे मटमेले रंग के हीरे हैं, वही 6 हीरे मतलब उज्जवल क्वालिटी के हीरे शामिल है इन सभी को नीलामी के लिए रखा जाएगा