‍'पापा, मेरे दिमाग में काफी...' एल्विश की तरह इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी राधिका, पिता से कही थी ये बात

‍'पापा, मेरे दिमाग में काफी...' एल्विश की तरह इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी राधिका, पिता से कही थी ये बात
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-07-11 17:48:39

गुरुग्राम में रहने वाली 25 साल की लड़की सोशल मीडिया पर पहचान बनाना चाहती थी. एकेडमी चलाकर आत्मनिर्भर होना चाहती थी. उसके सपनों को उसी के पिता ने गोलियों से छलनी कर खत्म कर दिया. गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

राधिका ने अपने पिता से कहा था- 'पापा, मेरे दिमाग में बहुत कंटेंट है, इतना खेला है, मैं पैसे कमा लूंगी. इसके बाद भी राधिका के पिता दीपक यादव ने बेटी की जान ले ली.

इस मामले में पुलिस ने लव एंगल और ऑनर किलिंग की आशंका से साफ इनकार किया है. सेक्टर-56 थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी पिता को कोर्ट से एक दिन की रिमांड मिली है, ताकि हत्या में इस्तेमाल हुआ लाइसेंसी हथियार बरामद किया जा सके.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बेटी की टेनिस एकेडमी और उसके सोशल मीडिया करियर से नाराज था. पुलिस का साफ कहना है कि इस मामले में न तो कोई प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है और न ही इसे ऑनर किलिंग माना जा सकता है. पूरा मामला पारिवारिक मतभेद और दबाव का है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

राधिका गुरुग्राम के जिस गांव की रहने वाली थी, उसी गांव से एल्विश जैसे मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. राधिका भी उसी की तरह इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी. वह टेनिस की खिलाड़ी थी और इसी खेल को आधार बनाकर उसने अपनी सोशल मीडिया जर्नी शुरू की थी. उसके वीडियो, रील्स और फिटनेस कंटेंट को लेकर काफी तैयारियां थीं.

राधिका जब भी रील बनाती थी, अपनी मां को साथ लेकर जाती थी. उसने परिवार को पहले ही भरोसा दिलाया था कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जिससे घर की बदनामी हो, लेकिन उसके पिता दीपक यादव को सोशल मीडिया की ओर झुकाव रास नहीं आ रहा था.

पुलिस के अनुसार, दीपक यादव का गुरुग्राम में अच्छा रेंटल बिजनेस है. वे चाहते थे कि राधिका टेनिस एकेडमी बंद कर दे, क्योंकि उनके मुताबिक पैसे की कोई कमी नहीं थी, मगर राधिका आत्मनिर्भर बनना चाहती थी.

गुरुग्राम के अस्पताल में राधिका के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अब पुलिस राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है. राधिका के पिता ने ढाई करोड़ से ज्यादा रुपये राधिका के खेलने पर खर्च कर दिए थे. चोट लगने पर राधिका ने पिता से कहा था कि पापा मेरे दिमाग में काफी कंटेंट है इतना खेला है मै पैसे कमा लूंगी.

पुलिस का कहना है कि गांव वालों के तानों की वजह से बीते 15 दिन से आरोपी पिता दीपक तनाव में था. 15 दिनों में अलग-अलग रहकर दिमागी तौर पर सोचता रहा. इसके बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दिया. राधिका जब भी रील बनाती थी, मां को साथ लेकर जाती थी. उसने कहा था कि मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगी, जिससे बदनामी हो.

एसपी सिटी गुरुग्राम संदीप कुमार के अनुसार, पिता ने लाइसेंसी हथियार से तीन गोलियां दागीं, जिससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई. गुरुग्राम के एक अस्पताल में राधिका को मृत अवस्था में लाया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि म्यूजिक वीडियो से जुड़ी चल रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं मिली है. पूरा विवाद सिर्फ एकेडमी बंद करने को लेकर था.

Credit: AajTak