गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा, कई वाहन गिरे, 3 लोगों की मौत

गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा, कई वाहन गिरे, 3 लोगों की मौत
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-07-09 11:14:22

गुजरात में महिसागर नदी पर बने ब्रिज का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. इस दौरान कई वाहन नदी में जा गिरे. दो लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. 


वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला यह गंभीरा ब्रिज उस समय गिर गया, जब भारी ट्रैफिक था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर लटका नजर आ रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 8.30 बजे के आसपास की है. पुल टूटने की वजह से दो ट्रक और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन महिसागर नदी में गिर गए. तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया.

स्थानिक पुलिस और लोग मौके पर हैं. फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर हैं. इस हादसे की वजह से क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है. पुलिस ने ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है. इस ब्रिज को आमतौर पर सुसाइड प्वॉइन्ट के तौर पर भी जाना जाता है.