अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकवादी गिरफ्तार, सभी श्रीलंका के नागरिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकवादी गिरफ्तार, सभी श्रीलंका के नागरिक
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-20 15:39:43

गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से अरेस्ट किए गए चारों आतंकियों की फोटो। - Dainik Bhaskar         

बता दें कि  गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS के साथ जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकवादी अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आतंकवादी मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं। वहीं सभी आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। शाम को डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में विस्तार से जानकारी देंगे।

लंबे समय से आतंकी संगठन में सक्रिय

इसके बाद एटीएस टीम की ओर से एयरपोर्ट पर निगरानी बैठा दी गई। जिस दौरान एक संदिग्ध नजर आया और उससे गहनता से पूछताछ की गई तो चार लोगों के नाम सामने आए। गिरफ्तार किए गए चारों लोग आईएसआईएस से जुड़े हैं और लंबे समय से इस आतंकी संगठन में सक्रिय थे।