7 March, 2025 : आज मासिक दुर्गाष्टमी के दिन इन राशियों बरसेगी मां अम्बे की कृपा, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा आपका शुक्रवार का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल

7 March, 2025 : आज मासिक दुर्गाष्टमी के दिन इन राशियों बरसेगी मां अम्बे की कृपा, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा आपका शुक्रवार का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-03-07 08:19:45

मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)

आशुतोष शुक्ला जी कहते हैं कि आपका मृदुल स्वभाव आपके जीवन में वास्तव में महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों का समुचित ध्यान रखने में मदद करेगा। सुबह आप घर में अपने माता-पिता के गृहकार्य में सहायक बनेंगे। दोपहर बाद आप सामाजिक कार्यों से अथवा पार्टी में बाहर जाएंगे।

वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)

आशुतोष शुक्ला जी कहते हैं कि दिन के पूर्वार्द्ध में आप आंतरिक सौंदर्य की अपेक्षा बाह्य सौंदर्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे । सौंदर्य की सुरक्षा के पीछे अधिकांश समय व्यतीत करेंगे । दूसरी तरफ अपनी परिस्थिति में परिवर्तन लाने के लिए अच्छे रेस्टोरन्ट में भोजन करने जाने की इच्छा होगी।

मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today) 

ऐसा हो सकता है कि आज दिन के प्रारंभ में आपका मूड़ अच्छा न हो और उसके पीछे कोई मानसिक कारण होने की संभावना है । आशुतोष शुक्ला जी की सलाह है कि आपको किसी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए । शाम के समय आपको अपनी मनपसंद प्रवृत्ति करने की इच्छा होगी ।

कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today) 

आपकी अदभुत कल्पनाशक्ति और सृजनशीलता आपको एक नई पहचान ओर सफलता दिलाएगी । आप कुछ जटिल समस्याओं का सरल समाधान खोजने का प्रयास करेंगे । आपकी सृजनात्मकता आपके लिए लाभदायक बनेगी । आशुतोष शुक्ला जी बताते हैं कि व्यापारियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा ।

सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)

स्नेहीजनों के साथ मतभेद होने की संभावना होने से सुबह के समय अत्यंत सावधानीपूर्वक चलने की चेतावनी देते हैं। दोपहर बाद आपका भाग्य साथ देने से आपकी समस्त समस्याओं और प्रतिकूलताओं का निवारण होगा । यात्रा की योजनाएँ विलंब में पड़ेंगी। ऑफिस का कार्य सामान्य रहेगा ।

कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)  

आप कार्यक्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता प्रमाणित करने के लिए अधिक प्रयास करेंगे और उसके लिए अपनी आंतरिक शक्ति का उपयोग करेंगे। शाम के समय एकांत के पलों में मानसिक शांति प्राप्त करेंगे। आशुतोष शुक्ला जी की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं।

तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)

आपके एक नए प्रेम प्रकरण शुरू होने की संभावना आशुतोष शुक्ला जी देख रहे हैं । इसके कारण आप आज आनंद और खुशी अनुभव करेंगे । परंतु कुछ मामूली बातों द्वारा आपके अच्छे मूड को बिगाड़े जाने की संभावना है । हरेक बात को हल्के से लेने के आपके स्वभाव के कारण आप सभी चिंताओं को दूर करके पुनः असली मूड़ में आ जाएँगे ।

वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)

आशुतोष शुक्ला जी कहते हैं कि आज व्यापारियों को अपने व्यापार की वृद्धि तथा नए गठबंधन या भागीदारी के विषय में विचार करना चाहिए । परंतु आपके निर्णय का समस्त उत्तरदायित्व आपका स्वयं रहेगा । आज ऑफिस में सहकर्मी और उच्च पदाधिकारीगण आपके परिश्रम और निष्ठा से खुश होंगे ।

धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)

आज आप अधिक लोगों के साथ मिलने- जुलने की अपेक्षा अकेला रहना अधिक पसंद करेंगे । फिर भी संबंध के महत्त्व को ध्यान में लेकर निकट के स्वजनों से मिलने तथा उनके साथ बाहर जाने का विचार करेंगे ।

मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)

आपका आज का दिन सामान्य है। ऑफिस में आप कोई महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा करना चाहते हों तो उसे पहले अच्छी तरह समझ लेना आवश्यक है। आज ऑफिस में किसी कर्मचारी की नियुक्ति करते समय सावधान रहना पड़ेगा। जो व्यक्ति आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति करना चाहते हों, उन्हें आशुतोष शुक्ला जी की कृपा से ईश्वर की निकटता का अनुभव होगा ।

कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)

आज आप कार्य की व्यस्तता का अनुभव करेंगे। आज आपकी रुचि अवास्तविक वस्तुओं में अधिक होगी। जो व्यक्ति सृजनात्मक क्षेत्र के साथ जुड़े हुए हैं वे चुनौती स्वरूप कार्य को हाथ में लेंगे और उत्तम प्रयास करेंगे। आप जिस यात्रा के बारे में बहुत अधिक विचार कर चुके हैं उसे अब अमल में ला सकेंगे । आज आप काम और समय का आयोजन कर सकेंगे ।

मीन राशि आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)

आज अपने हृदय की भावुकता से प्रभावित होकर विपरीत लिंगीय व्यक्ति आपकी तरफ आकर्षित होंगे । आपको किसी के साथ प्रेम हो जाने की संभावना भी आशुतोष शुक्ला जी देख रहे हैं । आज आपको जीवन के महत्त्वपूर्ण निर्णय के संबंध में विचार करना पड़ेगा । मानसिक रूप से आज का दिन तनावपूर्ण होने पर भी आपके दिल की धड़कन कुछ अलग ही कहती होगी ।