पांचवा चरण: 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए आज मतदान, अनिल अंबानी, अक्षय कुमार के साथ नेता, अभिनेता सभी ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। ये शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा। 20 मई को मतदान के लिहाज से सभी बूथों को तैयार कर लिया गया था। बता दें कि आज 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा, इसके तहत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि पांचवे चरण में यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।
अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में डाला वोट
अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया। भारत को जो सही लगता है उसे वोट देना चाहिए। मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।'
वोट देने पहुंचे अनिल अंबानी
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुंबई में चुनाव की सुरक्षा के लिए 5 एडिशनल सीपी, 25 डीसीपी, 77 एसीपी, 2752 पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित 27430 पुलिसकर्मियों समेत 3 रैपिड कंट्रोल यूनिट, 6200 होमगार्डों की तैनाती की गई है।